


अनूपगढ। अनूपगढ़ विधानसभा की घड़साना अनाज मंडी स्थित हनुमान मंदिर के समक्ष चल रही रामलीला में रात हादसा हो गया। इस दौरान मंच पर ताडक़ा का किरदार निभा रहे कलाकार के कपड़ो में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार कलाकार सुरेंद्र अपने मुंह में मिट्टी का तेल डालकर आगनुमा करतब दिखा रहा था। इसी दौरान अचानक उसके मुंह पर आग लग गई। वही एक अन्य कलाकार धर्मा पेंटर द्वारा करतब दिखा रहे कलाकार को बचाने के चक्कर में हाथ और पांव जल गए। गनीमत यह रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। जिससे समय रहते कलाकार की जान बच गई। हालांकि, इसके बावजूद भी कलाकार आग में झुलस गया। जिसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोनों को अस्पताल में कराया भर्ती
श्रीराम नाटक क्लब नई मंडी घड़साना की ओर से अनाज मंडी स्थित हनुमान मंदिर के समक्ष रामलीला मंचन का कार्यक्रम किया जा रहा है। घटना का वीडियो रामलीला देख रहे लोगों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रामलीला कमेटी ने गंभीर हालत के चलते सुरेंद्र और धर्मापेंटर को घड़साना चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
