


बीकानेर। रात को ड्यूटी पर गए कार्मिक के परिवार वालों को इसकी लेशमात्र ही उम्मीद नहीं थी कि सवेरे उसका शव ही मिलेगा। मामला सदर पुलिस थाना क्षेत्र एमईएस आर्मी का है। जहां एमएस कॉलेज के पीछे रानीसर बास में रहने वाला मनीष चौहान (55) पुत्र महेन्द्र सिंह चौहान बीती रात को नाइट ड्यूटी पर एमईएस आर्मी अपने कार्यालय गया था। जो कि सवेरे ड्यूटी पर मृत मिला। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतक के भाई आश्ीष चौहान ने सदर पुलिस थाने में दी है।
