


जयपुर।माध्यमिक शिक्षा बाेर्ड 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स काे कक्षा में नियमित उपस्थिति एवं अनुशासन पर 5 अंक मिलेंगे। बाेर्ड ने कक्षा सत्र 2022-23 के लिए विस्तृत सिलेबस व ब्लूप्रिंट के साथ ही अंक विभाजन स्कीम जारी कर दी है। इसके तहत सत्रांक लिखित परीक्षा का 20 प्रतिशत हाेंगे। यदि किसी विषय में प्रश्न पत्र 100 अंक का हाेता है ताे सत्रांक 20 अंक का हाेगा। इस 20 अंक का भी बाेर्ड ने सब डिविजन किया है। इसके तहत तीन सामयिक टेस्ट और अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के के याेग के लिए 10 अंक, प्रोजेक्ट के 5 अंक और 3 अंक उपस्थिति एवं 2 अंक व्यवहार के हाेंगे।
इसमें भी उपस्थिति अनुसार 75 से 80 % पर 1 अंक, 81 से 85 % पर 2 अंक, 86 से 100% उपस्थिति पर 3 अंक का प्रावधान है। इसी प्रकार 2 अंक कक्षा में सहभागिता, व्यवहार एवं अनुशासन के निर्धारित किए गए हैं। बाेर्ड ने स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए विषयवार ब्लू प्रिंट भी जारी किया है। इसमें किताब में दिए गए सभी पाठ, व्याकरण, राइटिंग आदि के अंक भार तय किए गए हैं। इससे स्टूडेंट्स काे परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी।
