


बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव कितासर भाटियान में एक खेत में रहने वाले एक परिवार ने एक-दो बार गाड़ी किराए पर मंगवाई। ऐसे में गाड़ी ड्राइवर ने इस परिवार के साथ पारिवारिक पहचान बना ली। शनिवार रात उसी ड्राइवर ने उनकी ढाणी में घुस कर नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म कर डाला। जानकारी के अनुसार नाबालिग पीड़िता अपने नाना के साथ थाने मे जाकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी बलवीर मील ने बताया कि 17 वर्षीया नाबालिग अपने नाना के पास रहती थी और शनिवार रात करीब 2 बजे आरोपी गांव श्रवणराम जाट उसकी ढाणी में घुसा और ढाणी में सो रही बालिका के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के चिल्लाने पर परिजन जागे और आरोपी को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन आरोपी भाग गया। पुलिस ने धारा 376 ओर पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच अधिकारी एसआई बलवीर मील ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
