


बीकानेर। तोलियासर मेले में के महिला के साथ छेडछाड कर रहे युवकों को मना करने पर एक युवक को चाकू मारकर हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गया जो दूसरे दिन भी पकड़ में नही आये है। जानकारी के अनुसार सांवरमल ओर मित्र छत्रपाल सिंह के साथ तोलियासर पैदल जा रहा था। रास्ते मे कांकड़ भैरूंजी मंदिर के पास आरोपी सडक़ पर मोटरसाइकिल लिए खड़े थे और आती जाती लड़कियों, महिलाओ के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। सांवरमल ने उन्हें टोका तो लेखराम ओर अन्य 2-3 लडक़ो ने सांवरमल को पकड़ लिया व मनोज ने उसके सीने में चाकू घोंप दिया। इस शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ बंद रहा और लोगों ने थाने व हाईवे पर जमकर प्रदर्शन किये। पुलिस के खिलाफ लोगों उग्र रुप देखने को मिला। पुलिस अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण को हटा दिया है। यह जानकारी यह जानकारी एडिशनल एसपी सुनील कुमार ने दी। पुलिस ने दो दिनों में आरोपियों को पकडऩे का आश्वास दिया है।
