


बीकानेर। पूनरासर मेले के मद्देनजर बीकानेर के जस्सूसर गेट के पास कोठारी अस्पताल के पास से पूनरासर के लिए बसें जाएंगी । बीकानेर से पूनरासर के लिए यात्री भार के मद्देनजर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी । दो व तीन सितंबर को अतिरिक्त संचालन शुक्रवार सुबह धोक लगाने वाले श्रद्धालुओं को बीकानेर बसों का लाएगी । मेला ग्राउड प्रभारी अंकित शर्मा मदन सिंह लक्ष्मीनारायण किराडू ने जानकारी देते हुए बताया जहां प्राईवेंट बसों के संचालकों ने पूनरासर के लिए प्रत्येक व्यक्ति 100 रुपये लेकर लूट खसौट मचाई है तो वहीं रोडवेज पुरुष के 60 महिला के 45 व तीन साल के ऊपर बच्चों के 35 रुपये किराया लेकर आमजन को राहत पहुंचा रही है।
