


बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र के एक युवक ने जर पीकर अपनी जान दे दी। लेकिन मृतक के परिजनों ने रायसर स्थित कोचिंग सेंटर संचालक व स्टाफ पर परेशान व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नापासर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी जगदीश पांडर के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ के बाना निवासी ओमप्रकाश पुत्र गंगाराम जाट ने यह मामला दर्ज करवाया है। जिसमें आरोप लगाया है कि उसका पुत्र नरेन्द्र रायसर स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करता था। कोचिंग सेंटर के संचालक व अन्य स्टाफ द्वारा नरेन्द्र को बेवजह परेशान किया तथा उसके साथ मारपीट की। जिसके दबाव में आकर नरेन्द्र ने जहर पी लिया। जिसको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने कोचिंग संचालक व स्टाफ के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
