


श्रीगंगानगर। इलाके के शोभासिंह वाली ढाणी के पास शुक्रवार दोपहर लोक परिवहन बस की टक्कर से बाइक सवार युवक और उसकी चार साल की बेटी की मौत हो गई। युवक गांव सात ई स्थित अपने घर से पदमपुर-सूरतगढ़ बाईपास रोड की तरफ पत्नी और दो बच्चियों के साथ निकला था। युवक बाइक चला रहा था । उसकी पत्नी और एक बच्ची उसके पीछे बैठी थी तथा दूसरी बच्ची पत्नी की गोद में थी। इसी दौरान अचानक बीकानेर से श्रीगंगानगर आ रही लोकपरिवहन की बस ने उसे टक्कर मारी। हादसे में चार साल की बच्ची की मौके पर मौत हो गई जबकि युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। युवक की दूसरी बेटी और पत्नी घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
ऐसे हुआ हादसा हादसा शहर के पदमपुर-सूरतगढ़ बाईपास पर हुआ। युवक गांव सात ई छोटी निवासी रामसिंह अपनी चार साल की बच्ची हर्षदीप कौर के साथ घर से जरूरी काम से निकला था। उसके साथ उसकी चार साल की बेटी हर्षदीप कौर, एक अन्य बेटी तथा पत्नी गगनदीप कौर भी थी। वह बाइक पर रोड पर चला जा रहा था। इसी दौरान लोकपरिवहन बस ने बाइक को टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगते ही बच्ची हर्षदीप दूर जा गिरी। सडक़ पर गिरते ही उसकी मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार रामसिंह, गगनदीप कौर और उनकी एक अन्य बेटी गंभीर घायल हो गए। रामसिंह दिहाड़ी मजदूर था और पारिवारिक काम से घर से निकला था।
आसपास के लोगों ने पहुंचाया अस्पताल आसापास के लोगों ने उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने के दौरान युवक रामसिंह ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में घायल महिला गगनदीप कौर और उसकी एक अन्य बेटी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची और उसके पिता के शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए। गगनदीप कौर और उसकी पुत्री गंभीर घायल हैं। उनका इलाज किया जा रहा है। दोनों शव दोपहर बाद पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए गए। शाम को परिजन गगनदीप कौर और उसकी दूसरी बेटी को भी घर ले गए।
