


बीकानेर : जैन पर्युषण महापर्व – 27 अगस्त 22 कोचर मंदिर ट्रस्ट की और से भव्य भक्ति संध्या का आयोजन पर्युषण के चोथे दिन पर श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर भीनाशहर में किया गया। जिसमे बीकानेर के स्थानीय कलाकार श्री विनोद सेठिया, श्री सुनील पारख ने बहुत ही शानदार भजन प्रस्तुत किये । जिस दौरान भक्तो की संख्या 800 से ज्यादा थी | ट्रस्ट मंडल ने बताया आगामी 30 अगस्त 22 को भव्य भक्ति का आयोजन किया जायेगा जिसमे स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे उसदिन 1200 से ज्यादा भक्तों की आने की पूरी संभावना है। उसकी पूर्ण तैयारी ट्रस्ट मंडल ने की है। बीकानेर से आने वाले भक्तों की व्यवस्था मैजिक गाड़ियों द्वारा की जायेगी।
