


सूरतगढ़। सूरतगढ़ उपखण्ड के राजियासर थाना क्षेत्र में आईजीएनपी की 350 आरडी नहर पर शुक्रवार को युवक का कार सहित शव बरामद हुआ। मृतक रोहताश पुत्र दलीप कुमार निवासी 350 आरडी बख्तावरपुरा का रहने वाला था। युवक 23 अगस्त से गायब था, जिसकी युवक के परिजनों ने राजियासर थाने में गुमशुदगी दर्ज थी।
युवक का शव बरामद होने पर राजियासर सीआई सत्यनारायण गोदारा जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को नहर से निकाल कर सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। साथ ही कार को भी नहर से बाहर निकाला गया। वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रेम-संबंधों के चलते युवती के परिजनों ने युवक की हत्या की है।
23 अगस्त को घर से कार लेकर निकला था
जानकारी के अनुसार रोहताश 23 अगस्त को कार लेकर घर से निकल गया था। देर शाम तक नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे ग्रामीणों को रोहताश की कार 350 आरडी नहर की पुलिया के पास दिखाई दी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची राजियासर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को बाहर निकाला तो युवक रोहिताश का शव कार के पीछे की सीट पर पड़ा हुआ था। वहीं मामले को लेकर युवक के आक्रोशित परिजन भी सूरतगढ़ के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी के आगे पहुंच गए ।युवक के परिजनों ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरना लगाया जाएगा। जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक शव को रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं परिजनों के गतिरोध के चलते पोस्टमार्टम की कार्रवाई भी नहीं हुई।
मामले को लेकर सीआई सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों ने परिवाद दिया है, परिजनों के परिवाद के आधार पर संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है।
