परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपको RTO यानि रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस जाकर ड्राइविंग टेस्ट देना पड़ता है। साथ ही यातायात नियमों से अवगत होना भी महत्वपूर्ण है। हालांकि, परमानेंट लाइसेंस (Driving License) से पहले आपको लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करना होता है। लर्निंग लाइसेंस (Learning License) के लिए आपको आरटीओ ऑफिस (RTO) जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। घर बैठकर आप आसानी से लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेजों, जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल  नंबर आदि का होना जरूरी है। अप्लाई करने से पहले इन्हें अपने पास रख लें और फिर आगे की प्रक्रिया पर जाएं।

तो आइए आपको बताते हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आगे की प्रक्रिया क्या है-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाएं
  • फिर होम पेज पर Online Services पर क्लिक करें
  • अब Driving License Related Services विकल्प का चलन करें
  • Select State Name में जाकर अपना राज्य चुनें
  • अब Apply for Learner License का विकल्प चुनें और अगली प्रक्रिया पर जाएं
  • स्क्रीन पर दी जा रही सूचीबद्ध दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ें और Continue दबाएं
  • इसके बाद Applicant does not hold any Driving/Learner licence issued in India पर क्लिक कर Submit दबाएं
  • आपसे आपका Mobile Number दर्ज कराकर OTP कन्फर्म करें
  • अगली कड़ी में आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म आएगा, जिसे ध्यान से भरिए
  • इसमें आपका राज्य (State), जिला आरटीओ कार्यालय (RTO Office), पिन कोड सहित अन्य जरूरी जानकारी देने होंगे
  • फॉर्म को अच्छी तरह से भरने के बाद नीचे जाकर Submit कर क्लिक कर दें
  • अब अपने हिसाब से ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) का दिन चुनें और ऑनलाइन मोड से पैसे का भुगतान कर दें।