


नागौर। नागौर शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने एमडी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से 16 ग्राम एमडी और 25 ग्राम स्मैक के साथ 22 हजार 500 रुपए जब्त किए गए। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि कोतवाली पुलिस और डीएसटी टीम की ओर से अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर ये कार्रवाई की। इसमें तस्कर के पास से एमडी-स्मैक और नकदी बरामद की गई। साथ ही तस्कर के पास से प्लास्टिक की पारदर्शी छोटी 25 खाली पुडिय़ा और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी जब्त किया गया। दरअसल, पुलिस गश्त कर रही थी, तब मुखबिर से सूचना मिली कि एक तस्कर के पास एमडी है और वो बेचने की फिराक में है। इस पर टीम मौके पर पहुंची और तस्कर ताउसर निवासी आशाराम पुत्र रामसुख सोलंकी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस फिलहाल तस्कर से पूछताछ करने में जुटी है। तस्कर ये नशा किससे लाता है, उस तक पहुंचने का भी प्रयास कर रही है।
