

जयपुर। पुलिस मुख्यालय से डीजीपी एमएल लाठर ने प्रदेश के सभी जिला एसपी की ऑनलाइन रिव्यू मीटिंग लेते हुए बोले कि सभी जिला एसपी अपने-अपने इलाके में खनन माफिया और हार्डकोर बदमाशों पर निगरानी रखे । उनका लगातार पीछा करके सख्त कार्रवाई करें। ताकि प्रदेश की कानून व्यवस्था बाधित ना हो।
लाठर ने जयपुर – जोधपुर कमिश्नरेट सहित प्रदेश के सभी रेंज आईजी व जिला एसपी के काम का रिव्यू किया। उसके बाद अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का रिव्यू किया। इसके साथ कुछ जगह कार्रवाई कम होने के कारण उन्हें आगे से प्रभारी कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे।

उन्होंने अपराधियों से सख्ती से पेश आने को कहा। इस बैठक में पुलिस मुख्यालय से सभी एडीजी शामिल हुए। इस दौरान एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरडा ने सभी एसपी को रेगुलर होने वाली कार्रवाई की सीसीटीएनएस पर अपडेट करने के निर्देश दिए और मुकदमों की पेंडेंसी पर काम करने की बात कही।