


श्रीगंगानगर। शहर के श्री कल्याण भूमि गौसेवा सदन गौशाला में बनी ओपन जेल से गुरुवार को एक बंदी फरार हो गया। फरार होने के बाद वह श्रीबिजयनगर गया और वहां किसी से झगड़ा कर लिया। इसी झगड़े में पुलिस ने इसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वहां पूछताछ में बंदी के श्रीगंगानगर के ओपन जेल से फरार होने की बात सामने आई तो उसे पुलिस ने तुरंत श्रीगंगानगर जेल भिजवाया दिया। यह बंदी करीब दो साल से ओपन जेल में रह रहा था ।हत्या का आरोपी है ।बंदी संदीप कुमार पुत्र मोहन लाल राजियासर थाने के गुडली का रहने वाला है। वह हत्या का आरोपी है और वर्ष 2014 में श्रीगंगानगर की सेंट्रल जेल में आया था। इसका व्यवहार अच्छा होने पर करीब दो साल पहले उसे पदमपुर रोड स्थित श्री कल्याण भूमि गौ सेवा सदन की ओपन जेल में भेज दिया गया। वहां गुरुवार सुबह की हाजिरी के दौरान बंदी गायब मिला। इस पर कोतवाली पुलिस ने थाने में मामला दर्ज करवाया।
इसी दौरान बंदी संदीप कुमार ओपन जेल से भागकर श्रीबिजयनगर पहुंच गया। वह वहां किसी से लड़ाई झगड़ा करने लगा। इस पर श्रीबिजयनगर पुलिस ने उसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की तो उसके श्रीगंगानगर की ओपन जेल से फरार होने की बात सामने आई। इस पर ओपन जेल के प्रभारी नानूराम को सूचना दी गई। जेल सुपरिंटेंडेंट दिनेश मीणा ने बताया कि बंदी को श्रीबिजयनगर पुलिस श्रीगंगानगर ले आई। उसे अब सेंट्रल जेल में रखा गया है।
