


बीकानेर। लंबे समय तक किसान कृषि बिलों पर आंदोलन कर केंद्र सरकार को झुकाने वाले किसान नेता राकेश टिकैत जल्द ही बीकानेर आ रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर फसल, नस्ल और जमीन को बचाने व किसानों के ज्वलंत राष्ट्रीय एवं स्थानीय मुद्दों को लेकर 29 अगस्त को बीकानेर के कर्मचारी मैदान, कलेक्ट्रेट के सामने किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस महापंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में टिकैत शामिल होंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में राजाराम मील मौजूद रहेंगे। इस किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने बीकानेर के ही आनन्द निकेतन में बैठक आयोजित की ओर महापंचायत के पोस्टर का विमोचन किया। बैठक में महापंचायत को सफल बनाने के लिए तहसीलवार प्रचार कमेटियों का गठन किया गया।
बैठक में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष पूनम चन्द नैण, किसान नेता रामगोपाल बिश्नोई, अभाकिस के जिला सचिव कॉमरेड जेठाराम लाखूसर, शिवदान मेघवाल, प्रभुदयाल गोदारा, भारतमाला संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष छोगाराम तर्ड, राजस्थान किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष लूम्बाराम श्योराण, काशीराम मेघवाल, राधाकिशन ज्याणी, ज्ञानाराम ज्याणी, मोहम्मद शरीफ समेजा, ताहिर खान, एडवोकेट भागीरथ मान, अविनाश व्यास, रघवीर चौधरी, महेन्द्र भादू, रामप्रताप वर्मा, युसुफ कोहरी, मोहरसिंह पचार, अंजनी शर्मा, हेतराम डूडी, पीर अमीन शाह सहित कई किसान नेता मौजूद रहे और महापंचायत की तैयारियों पर चर्चा करते हुए अधिकाधिक संख्या में किसानों की मौजूदगी के लिए जिम्मेदारियां बांटी।
