


बीकानेर। समीपवर्ती गांव साबनिया में 6 अगस्त को विवाहिता की हुई मौत को परिजनों ने हत्या आरोप लगाते हुए ससुराल के लोगो पर मामला दर्ज करवाया था। परिजन शव को महाजन होस्पिटल की मोर्चरी में रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी मांग पर अड़ गए। अधिकारियों के आश्वसन के बाद परिजनों ने शव उठा लिया।
जानकारी के अनुसार साबनिया गांव में 6 अगस्त को एक विवाहिता की मौत हो गई। वही 7 अगस्त को महिला के शव को दफना दिया। पीहर पक्ष ने पति राजूराम,सास जस्सी देवी व ससुर फरसाराम पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। परिजनों ने बताया कि विवाहिता को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था। पुलिस ने 6 दिन बाद महिला के शव को बाहर निकालकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने शव परिजनों के सुपर्द कर दिया। लेकिन परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मोर्चरी के आगे बैठ गए। और शव लेने से मना कर दिया । मामले को गंभीर रूप लेते देख लूणकरणसर उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा व लूणकरणसर उप पुलिस अधीक्षक नारायण बाजिया मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाईस वार्ता की। उन्हें आश्वस्त किया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके बाद उचित कार्रवाई भी की जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव को उठाया और वहां से रवाना हुए।
गौरतलब है कि पण्डितवाली निवासी टीकूराम ने अपनी पुत्री रुकमा की शादी महाजन साबनिया निवासी फरसाराम के पुत्र राजूराम के साथ 15 वर्ष पहले की थीं। शादी के बाद ससुराल के लोग विवाहिता को दहेज के लिए तंग परेशान करने लग गए। 6 अगस्त सायं को विवाहिता की मौत हों गई। पुलिश ने हत्या के आरोप का मामला दर्ज गुरुवार को दर्ज कर लिया था।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
