


बीकानेर। शहर में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है। आएं दिन चोर कभी दुकान तो कभी मकान को अपना निशाना बना रहे है। एक बार फिर नयाशहर थाना इलाके में चोरी की वारदात सामने आई है। थाना इलाके के चौखूंटी पुलिया के नीचे एक मोबाइल की दुकान में चोरों ने सैधमारी की है। जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज को संभाल वारदात को अंजाम देने वालों की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि चोरों ने दुकान का शट्टर तोड़कर अंदर रखे मोबाइल व सामान चुरा ले गये है। हालांकि अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि चोरों ने दुकान से कितने रूपयों का सामान चुराया है।
