


बीकानेर। नोखा की जसरासर पुलिस ने पेट्रोल पंप सेल्समैन से मारपीट के मामले में 6 माह से फरार चल रहे आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि जसरासर थाना स्तर पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए गांव बेरासर में स्थित पेट्रोल पंप के सेल्समैन से मारपीट कर जाति सूचक गालियां निकालने के मामले में घटना के बाद से ही फरार आरोपी की तलाश की जा रही थी। इस दौरान फरार होने वाले आरोपियों में से आरोपी सिंधु निवासी मांगी लाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। पूर्व में एक आरोपी बेरासर निवासी लिछमणराम को गिरफ्तार कर कार्ट में पेश किया गया। कार्रवाई में जसरासर थानाधिकारी देवीलाल, हेड कानि खिंयाराम, कानि हरलाल, किशनाराम के द्वारा की गई।
