


बीकानेर।रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु रेवाड़ी-दिल्ली-रेवाड़ी, दिल्ली-रेवाड़ी-दिल्ली अनारक्षित स्पेशल व दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली एक्सप्रेस रेलसेवाओं का अगले आदेशों तक संचालन प्रारंभ किया जा रहा है।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04286/04285, रेवाड़ी-दिल्ली अनारक्षित स्पेशल रेल सेवा का रेवाड़ी से दिनांक 10.08.22 से एवं दिल्ली से दिनांक 11.08.22 से आगामी आदेशों तक संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है। गाडी संख्या 04499/04500, दिल्ली-रेवाड़ी-दिल्ली अनारक्षित स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में दिल्ली से दिनांक 06.08.22 से एवं रेवाड़ी से दिनांक 05.08.22 से आगामी आदेशों तक संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है। गाडी संख्या 20409/20410, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली एक्सप्रेस रेल सेवा का दिल्ली से दिनांक 14.08.22 से एवं बठिण्डा से दिनांक 14.08.22 से आगामी आदेशों तक संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है।
