


जयपुर। ट्रेलर और कार की आमने-सामने की टक्कर में 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले सभी कार में सवार थे। मृतकों में दिल्ली पुलिस में कार्यरत कॉन्स्टेबल दंपती भी शामिल है। कार सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे जयपुर रेफर किया गया है। हादसा रविवार दोपहर करीब 3.30 बजे जयपुर के रेनवाल थाना क्षेत्र के हरसोली मोड़ के पास हुआ। रेनवाल थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि ट्रेलर चौमूं से रेनवाल की ओर जा रहा था। कार सवार किशनगढ़ से दवा लेकर मंडा भिंडा, गोविंदगढ़ की ओर आ रहे थे। रविवार दोपहर करीब 3.30 बजे चौमूं रेनवाल मार्ग पर हरसोली मोड़ के पास कार और ट्रेलर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। मृतक रेनवाल थाना इलाका और गोविंदगढ़ थाना इलाका के मंडा-भिंडा इलाके के रहने वाले थे।
इनकी हुई मौत – गीता देवी (45) पत्नी रामस्वरूप यादव निवासी मंडा-भिंडा गोविंदगढ़, रुकमी देवी (65) पत्नी कजोड़मल यादव निवासी मंडा-भिंडा गोविन्दगढ़, विमलेश (35) पुत्र बंशीधर यादव निवासी झालरा डूंगरी रेनवाल और सुशीला देवी (32) पत्नी विमलेश यादव निवासी झालरा डूंगरी रेनवाल निवासी ने हादसे में जान गंवाई है। रामस्वरूप यादव (50) पुत्र महादेव यादव निवासी मंडा-भिंडा गोविंदगढ़ गंभीर रूप से घायल हैं। रेनवाल के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
