

जयपुर। राजस्थान सरकार ने ऊर्जा विभाग और उससे सम्बद्ध विद्युत कंपनियों के कार्मियों की सेवा अत्यावश्यक सेवा घोषित करते हुए रेस्मा लागू कर दिया है। इस बारे में राजस्थान के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी की। जिसमें ऊर्जा विभाग व विद्युत कंपनियों के कर्मी 21 जुलाई से 6 माह तक हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे। गौरतलब के बिजली कंपनियों के श्रमिकों ने हड़ताल अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
