

बीकानेर। प्रदेश व जिले में हो रही लगातार बारिश अब तांडव मचा रही है। बुधवार रात्रि को जिले के खाजूवाला इलाके में बारिश ने जमकर तांडव मचाया इस दौरान दंतौर में 2 घंटे जमकर हुूई बारिश से मकान गिरे एक मकान की छत गिरने से तीन जनों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 25 बीएलडी निवासी महावीर कुम्हार इनकी पत्नी व बेटे की मौत हो गई। बताया जा रहा है मकान खेत में बना हुआ था जहां भयंकर बारिश होने से मकान गिर गये जिससे तीनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दंतौर थानाधिकारी हरपाल सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे है। खाजूवाला एसडीएम शयोराम, तहसीलदार गिरधारी सिंह, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा भी मौके पर पहुंचे है। घटना पर केबिनेट मंत्री गोविन्द सिंह मेघवाल ने गहरा दु:ख प्रकट किया है।
