


बीकानेर। नगर विकास न्यास के अध्यक्ष जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद कलाल से पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा के दुव्र्यवहार से क्षुब्ध यूआईटी कर्मचारी संघ ने आज मंगलवार को असाधारण बैठक बुुलाई है। संघ के अध्यक्ष अश्विनी आचार्य एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्रसिंह सेंगर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस बैठक में पंचायत राज मंत्री ने विगत दिवस भरे समारोह में जिला कलक्टर से अशोभनीय, शालीनता की सीमा से परे कृत्य किया। इसके विरोध में आज आहूत की गई बैठक में निंदा प्रस्ताव, संभागीय आयुक्त के माध्यम से सीएम अशोक गहलोत को ज्ञापन प्रेषित किये जाने एवं पैन डाउन हड़ताल जैसे मुद्दों पर निर्णय लिया जायेगा। आचार्य एवं सेंगर ने अधिकाधिक यूआईटी कर्मचारियों से इस मीटिंग में भाग लेने का आह्वान किया है।