


दौसा। राजस्थान के दौसा जिले के राजकीय बालिका महाविद्यालय बांदीकुई इन दिनों चर्चाओं में है। पिछले 3 दिनों से बांदीकुई कॉलेज में बड़ा विवाद देखने को मिल रहा है। 18 नवंबर को कॉलेज की छात्र संघ पदाधिकारियों ने प्राचार्य कक्ष पर कुछ मांगों को लेकर तालाबंदी कर दी थी।इस घटना के अगले दिन यानी शनिवार को कॉलेज प्राचार्य विनोद कुमार महावर ने कॉलेज के 3 छात्रों के खिलाफ राजकाज कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कराया। इन दोनों घटनाओं के बाद एक बार फिर आज कॉलेज की तीन छात्राओं ने प्रिंसिपल विनोद कुमार महावर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं ने बांदीकुई थाने में छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।
गलत नजर से छात्राओं को देखते हैं प्राचार्य
कॉलेज की छात्राओं का कहना है कि कॉलेज के प्राचार्य गलत नजर से छात्राओं को देखते हैं। कहते हैं कि खुले बाल करके आया करो, शॉर्ट्स पहना करो, लिपस्टिक लगाकर आया करो,बड़ी क्यूट लगती हो। छात्राओं ने एफआईआर में यह भी लिखा कि कॉलेज में प्राचार्य राजनीति विज्ञान पढ़ाते हैं। ऐसे में राजनीतिक विज्ञान पढ़ाते समय प्राचार्य विषय से अलग हटकर छात्राओं से आपत्तिजनक बातें करते हैं। एफआईआर में कॉलेज कीएक छात्रा ने प्रिंसिपल पर यह भी आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल ने एक दिन पूछा कि आपका ससुराल कैसा हो, पति कैसा होना चाहिए और हनीमून मनाने कहां जाओगी। मेरे से अच्छा लडक़ा आपको कहाँ मिलेगा ? प्रिंसिपल ने यह भी कहा कि जब मेरे लडक़ी पटाने के दिन थे, तब लड़कियां पटाई नहीं और अब जब लड़कियां पटाने की कोशिश कर रहा हूं तो तुम पटती नहीं हो।