


महाजन । कस्बे में उस समय कोहराम मच जब एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने युवक के शव को होस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि महाजन निवासी बाबूलाल रँगा के 25 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार ने घर मे बने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय घर पर मां व बहिन ही मौजूद थे। सुनील ने घर के कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों को जानकारी मिलने पर शोर-गुल किया तो आस पास लोग घर पर पहुंच गए। लोग कमरे का दरवाजा तोडक़र युवक सुनील को लेकर महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना से कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। और कस्बे का बाजार पूर्णतया बंद हो गया। सूचना मिलने पर महाजन पुलिस भी होस्पिटल पहुंच गई। परिजनों ने बताया कि सुनील कुछ समय मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपर्द कर दिया। इस सम्बंध में मृतक युवक के बड़े भाई विष्णु रँगा ने मर्ग दर्ज करवाई है।
हंसमुख, मिलनसार था मृतक युवक
मृतक सुनील कुमार हंसमुख व मिलनसार युवक था। सुनील रँगा की मौत से हर कोई स्तब्ध था। सूचना मिलते ही सैंकड़ो ग्रामीण होस्पिटल पहुंच गए। मौत की खबर पूरे गांव के आग की तरह फैल गई। मोहल्ले में हर किसी व्यक्ति के आंखों से आंसू बह रहे थे। वही परिवार के लोगो का भी रो-रोकर बुरा हाल था। मोहल्ले के लोगो को सुनील की मौत का विश्वास नहीं हो रहा था। कस्बे का बाजार शोक फलस्वरूप पूर्णतया बंद रहा।
