


बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में 23 वर्षीय एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। नृसिंह सागर तालाब के पास सर्वोदय बस्ती निवासी प्रकाश ने अपने घर में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर ईहलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि प्रकाश का तीन साल पहले एक्सीडेंट हुआ था,जिससे वह एक हाथ से लाचार हो गया। इसके बाद से वह तनाव में रहने लगा और मानसिक हालात ठीक नहीं होने से उसने यह कदम उठाया। इस बारे में मृतक के पिता सत्यनारायण ने थाने मे मर्ग दर्ज करवाई है।
