


बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि कौन अधिकारी कहां दारू की पार्टियां कर रहे है और कौन अधिकारी किसमें मिले हुए है। ये मीडिया को दिखाई नहीं दे रहा है। जबकि भ्रष्टाचार रोकने वाले अधिकारी पर दोषारोपण लगाएं जा रहे है। कल्ला ने मीडिया से रूबरू होते हुए ये सवाल खड़े किये। उन्होनें मीडिया को निष्पक्ष होकर इन बातों को संज्ञान में लाना चाहिए ताकि आमजन के सामने निष्पक्ष तथ्य सामने आ सके। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आयुक्त व कांग्रेसी के पार्षदों के बीच चल रहे विवाद को जल्द निपटा दिया जाएगा। इसके लिये वे दोनों पक्षों को सुनकर किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे। कल्ला ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने महापौर द्वारा आयुक्त के संरक्षण पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरा राजनीतिक सफर काफी लंबा है, मैं उनके बराबर नहीं हो सकता। कल्ला ने कहा उनका ठेकेदारों से संरक्षण है। खाचरियावास पर आईएएस की एसीआर पर उठाये सवाल का जबाब देते हुए कहा कि मैं किसी के कथन पर कोई कमेन्ट नहीं करूंगा। लेकिन मैं आईएएस की एसीआर भरता हूं। उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार देने वाले राजस्थान को पहला राज्य बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने देश में सर्वोधिक रोजगार देने का कार्य किया।
