


शनिवार, 29 अक्टूबर को मेष राशि के लोग धन के मामले में लापरवाही न करें। काम पूरा न होने से मिथुन राशि के लोगों की बेचैनी बढ़ सकती है। तुला राशि के लोग जिम्मेदारियों को नजरअंदाज न करें।
मेष : पैसों से जुड़ी बातों को नजरअंदाज करने से चिंता बढ़ सकती है। आपके द्वारा बनाई गई योजना को अमल में लाने का अवसर जल्दी ही प्राप्त होगा। काम में किसी भी प्रकार का बदलाव नजर नहीं आ रहा है तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। वक्त के अनुसार बातें हो रही हैं, धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा।
वृषभ: लोगों के साथ दूरियां होने से अकेलापन बढ़ सकता है। लोगों की आलोचनाओं का असर आपके मन पर गहरा नजर आएगा। आलोचना से अधिक प्रशंसा पर ध्यान बनाए रखें। जिन लोगों के साथ अभी दिक्कत हो रही है, वक्त के अनुसार ठीक हो जाएगी।
मिथुन : काम वक्त पर न होने से बेचैनी बढ़ती हुई नजर आ रही है। जिन बातों के कारण आपका ध्यान भटकता है, ऐसी बातों को जीवन से दूर रखना आपके लिए आवश्यक होगा। योजना पर काम करने का वक्त आ गया है। समय का ठीक से इस्तेमाल करके व्यक्तिगत प्रगति पर ध्यान रखना जरूरी होगा।
- Advertisement -
कर्क : अपने इरादों को मजबूत बनाकर चुने हुए काम पर टिके रहने की कोशिश करें। आध्यात्मिक बातों का असर जीवन पर सकारात्मक तरीके से होगा। अभी तक जिन बातों के बारे में आपको कन्फ्यूजन हो रहा है, वह दूर हो सकता है।
सिंह : स्वभाव की नकारात्मक बातें मालूम होने के बाद बदलाव न करने से व्यक्तिगत जीवन में नुकसान होने की संभावना बन रही है। जिन बातों का पछतावा होता है, उन्हें तुरंत बदलने की कोशिश करें। केवल विचार करने से आप अपनी मानसिक तकलीफ बढ़ा रहे हैं।
कन्या : यात्रा संबंधी योजना आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। निराशा इस यात्रा के जरिए दूर होने की संभावना है। जिस व्यक्ति के साथ मुलाकात की अपेक्षा है, वह जल्द ही होगी। महत्वपूर्ण बातों से संबंधित चर्चा के कारण दुविधा दूर हो सकती है।

तुला : पैसों की बढ़ती हुई चिंता के कारण व्यक्तिगत जिम्मेदारियों को आपके द्वारा जाने-अनजाने में नजरअंदाज किया जा सकता है। स्वभाव में आ रहा चिड़चिड़ापन अन्य लोगों को दुखी कर सकता है। परिवार के किसी व्यक्ति के कारण मानसिक तनाव बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, जिसे सामंजस्य और संवाद के जरिए सुलझाया जा सकता है।
वृश्चिक: अपनी क्षमता और जिम्मेदारियां को समझकर जीवन में डिसिप्लिन लाना आपके लिए अत्यंत आवश्यक होगा। विचारों में जरूरत से अधिक खोए रहने से चिंता होती रहेगी। अपने सपनों को साकार करने के लिए वर्तमान परिस्थिति में किस प्रकार से बदलाव करना है, इसका विचार जरूर करें।
धनु : परिवार के किसी व्यक्ति को अपनी राय या मार्गदर्शन देते वक्त उनकी बातों को ठीक से समझने की कोशिश करनी होगी। अपने निर्णय को अन्य लोगों पर थोपने की कोशिश नाराजगी बढ़ा सकती है। आपका अहंकार बढ़ सकता है।
मकर : जल्दबाजी में किए गए काम के कारण आपका नुकसान होने की संभावना बन रही है। भावनात्मक रूप से खुद को स्थिर न कर पाना आपके लिए चिंता का विषय होगा। अभी के समय में आप घर या काम किसी एक ही बात पर ध्यान दे पाएंगे।
कुंभ: तकलीफ देने वाली बातों को दूर कर पाना अभी संभव नहीं है, लेकिन अपने संकल्प पर टिके रहना आसान है, इस बात को समझने की कोशिश करें। किसी एक ही काम पर पूरा फोकस बनाए रखें। बेकार की बातों से संबंधित चिंता अपने आप दूर होने लगेगी।
मीन: लोगों की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए जीवन में बदलाव करने की कोशिश करें। पैसों से संबंधित चिंता दूर करने के लिए काम पर ध्यान देना होगा। पुराना कोई कर्ज दूर करने के लिए किसी व्यक्ति के द्वारा अचानक से मदद प्राप्त हो सकती है।