


बीकानेर। IAS की बड़ी तबादला सूची जारी, सूची में हैं 30 IAS अफसरों के नाम, सचिवालय से लेकर जिलों तक बड़ा फेरबदल, कार्मिक विभाग ने जारी की सूची
भगवती प्रसाद कलाल ही रहेंगे बीकानेर जिला कलेक्टर और वही संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के पास था पहले संभागीय आयुक्त बीकानेर एवं आयुक्त उपनिवेशन विभाग अब सिर्फ उनके पास है संभागीय आयुक्त बीकानेर का चार्ज और गंगानगर जिला कलेक्टर होंगे सौरभ स्वामी और प्रदीप के गवांडे की फिर से बीकानेर वापसी प्रदीप होंगे उपनिवेशन विभाग आयुक्त और रुकमणी रियार होगी हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर, अंतर सिंह नेहरा जयपुर संभागीय आयुक्त
