


बीकानेर। कस्बे के समीपवर्ती जैतपुर में अचानक एक घर मे आग लग गई। देखते ही देखते गरीब मजदूर का आशियाना आग की भेंट चढ़ गया। ग्रामीणों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। जैतपुर के उस्मान शाह ने बताया कि जैतपुर निवासी रमेश सांसी पुलिस चौकी के पीछे स्थित अपने प्लाट मे लकड़ी, घास फुस से बनी झोपड़ी में परिवार सहित रहता है। रमेश कुमार सांसी मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा है। गुरुवार सुबह अपनी पत्नी के साथ मजदूरी पर गया हुआ था। पीछे घर पर उनकी पुत्र पुत्री घर पर अकेले थे । वहीं बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। करीब दस बजे अचानक घर मे आग लग गई । बच्चो ने झोपडी मे धुँआ निकलता दिखाई दिया तो बच्चो ने शोर माचाया । शोर-गुल सुनकर ग्रामीण भागकर मौके पहुंचे । ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए कोई पानी तो कोई मिट्टी से आग बुझाने का प्रयास किया । बड़ी मशक्कत ले बाद आग पर काबू पाया तब तक देखते देखते सब कुछ जल कर राख हो गया । गरीब का आशियाना आग की लपटों में जलकर भस्म हों गया। आग लगने के बारे में जानकारी नही मिली है।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
गुरुवार सुबह हुई आगजनी की घटना ने रमेश व उसके परिवार तोड़ कर रख दिया। आगजनी में सारा घर का सामान आग की भेंट चढ़ गया। गरीब परिवार की आग ने छत छीन की । यह देखकर परिवार के लोगो का बुरा हाल है। अपना आशियाना उजड़ा देखकर बच्चो सहित परिवार के लोगो के आंसू थमने का नाम नही ले रहे है। ग्रामीण परिवार के लोगो को ढाढस बंधा रहे है।
