


बीकानेर। देशनोक के पास सड़क हादसा हुआ, जिसमें घायल का पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर मे इलाज शुरू हुआ है। जानकारी के अनुसारनोखा से देशनोक जा रहे युवक मोटर साइकिल सवार प्रेम राणाको कार ने टक्कर मार दी। हादसे में प्रेम का पाँव मौक़े ही कट गया। इस पैर को पॉलिथीन में डालकर लाया गया है।
जन सेवा समिति द्वारा पीबीएम हॉस्पिटल में विशेष सेवाओं में अग्रणी रहने वाली टीम लगातार 4 दिनों से अपनी सेवा दे रही है। इस टीम में में रमेश व्यास विनोद पांडे उर्फ कालू पांडे राज नारायण मोदी डॉ एलके कपिल लालजी अब्दुल सत्तार आदि है।
