


बीकानेर । मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में देहज के लिए अपनी बीवी को तेजाब पिलाकर हत्या का संगीन मामले के आरोपी पति इरशाद पुत्र इमदाद अली को पुलिस ने बुधवार की रात उसके घर से
गिर तार कर लिया और गुरूवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया। महिला थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 सितबर को मुक्ता प्रसाद कॉलोनी
निवासी मृतक विवाहिता साजिया परवीन को उसके ससुराल वालों ने तेज़ाब पिला दिया जिसे गंभीर हालत में पीबीएम होस्पीटल में भर्ती कराया गया और हालत गंभीर होने पर जोधपुर के होस्पीटल रैफर
कर दिया गया जहां सोमवार को उपचारधीन हालत में उसकी मौत हो गई। मृतका की जैतारण पाली निवासी मां मेहरूनिशा ने मंगलवार की सुबह यहां महिला पुलिस थाने में हाजिर होकर रिपोर्ट दर्ज
कराते हुए आरोप लगाया था कि मेरी लडक़ी साजिया परवीन का निकाह मुक्ता प्रसाद कॉलोनी निवासी इरशाद मोहमद पुत्र इमदाद के साथ हुआ था। शादी के बाद ही पति और ससुराल वाले साजिया परवीन को देहज के लिये प्रताडि़त करने लगे। इस दौरान हम लोगों ने कई दफा आकर साजिया परवीन के पति और ससुराल वालों को समझाइस की, इसके बावजूद वह दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताडि़त करतेरहे और गत 11 सितंबर की सुबह सूचना मिली कि साजिया परवीन को उसके पति व ससुराल वालों ने तेजाब पिला दिया है। सूचना मिलने के बाद हम परिवार के लोग बीकानेर आये और होस्पीटल में भर्तीसाजिया परवीन की हालत देखी तो उसके मुंह पर तेजाब के छींटे लगे थे और हालत गंभीर बनी हुई थी। इस दौरान आरोपी माफी मांगने लगे, कहा गलती हो गई। महिला थाना पुलिस ने इस मामले में मृतकापति इरशाद, उसकी सास हसीना, ससुर इमदाद, देवर साहिल खान, ननद सन्नो उर्फ समिना व दिलसाद के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच में दोषी पाये जाने पर मृतका के पति इरशाद को गिर तारकर लिया जबकि उसके सास,सुसर,देवर और ननद के खिलाफ जांच चल रही है। बहू की दहेज हत्या में ससुर गिर तार वहीं नोखा थाना पुलिस ने कस्बे में गत एक अटूबर को विवाहिता श्रीमति सोनू पत्निजसवंत उर्फ पिंटू की देहज हत्या के मामले में नामजद आरोपी ससुर राजकुमार भार्गव को गिर तार कर जेल भिजवा दिया है। सीआई नोखा ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि मृतका श्रीमति सोनू भार्गव के पिताबजरंग लाल निवासी कालू ने गत एक अटूबर को हाजिर थाना होकर रिर्पो दर्ज कराई थी कि । मेरी लडक़ी सोनू को उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज के लिये प्रताडि़त कर जान से मार दिया। पुलिसइस मामले के आरोपी पति जसवंत उर्फ पिंटू को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है।
गिर तार कर लिया और गुरूवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया। महिला थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 सितबर को मुक्ता प्रसाद कॉलोनी
निवासी मृतक विवाहिता साजिया परवीन को उसके ससुराल वालों ने तेज़ाब पिला दिया जिसे गंभीर हालत में पीबीएम होस्पीटल में भर्ती कराया गया और हालत गंभीर होने पर जोधपुर के होस्पीटल रैफर
कर दिया गया जहां सोमवार को उपचारधीन हालत में उसकी मौत हो गई। मृतका की जैतारण पाली निवासी मां मेहरूनिशा ने मंगलवार की सुबह यहां महिला पुलिस थाने में हाजिर होकर रिपोर्ट दर्ज
कराते हुए आरोप लगाया था कि मेरी लडक़ी साजिया परवीन का निकाह मुक्ता प्रसाद कॉलोनी निवासी इरशाद मोहमद पुत्र इमदाद के साथ हुआ था। शादी के बाद ही पति और ससुराल वाले साजिया परवीन को देहज के लिये प्रताडि़त करने लगे। इस दौरान हम लोगों ने कई दफा आकर साजिया परवीन के पति और ससुराल वालों को समझाइस की, इसके बावजूद वह दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताडि़त करतेरहे और गत 11 सितंबर की सुबह सूचना मिली कि साजिया परवीन को उसके पति व ससुराल वालों ने तेजाब पिला दिया है। सूचना मिलने के बाद हम परिवार के लोग बीकानेर आये और होस्पीटल में भर्तीसाजिया परवीन की हालत देखी तो उसके मुंह पर तेजाब के छींटे लगे थे और हालत गंभीर बनी हुई थी। इस दौरान आरोपी माफी मांगने लगे, कहा गलती हो गई। महिला थाना पुलिस ने इस मामले में मृतकापति इरशाद, उसकी सास हसीना, ससुर इमदाद, देवर साहिल खान, ननद सन्नो उर्फ समिना व दिलसाद के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच में दोषी पाये जाने पर मृतका के पति इरशाद को गिर तारकर लिया जबकि उसके सास,सुसर,देवर और ननद के खिलाफ जांच चल रही है। बहू की दहेज हत्या में ससुर गिर तार वहीं नोखा थाना पुलिस ने कस्बे में गत एक अटूबर को विवाहिता श्रीमति सोनू पत्निजसवंत उर्फ पिंटू की देहज हत्या के मामले में नामजद आरोपी ससुर राजकुमार भार्गव को गिर तार कर जेल भिजवा दिया है। सीआई नोखा ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि मृतका श्रीमति सोनू भार्गव के पिताबजरंग लाल निवासी कालू ने गत एक अटूबर को हाजिर थाना होकर रिर्पो दर्ज कराई थी कि । मेरी लडक़ी सोनू को उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज के लिये प्रताडि़त कर जान से मार दिया। पुलिसइस मामले के आरोपी पति जसवंत उर्फ पिंटू को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है।