


बीकानेर। एक मोस्ट वांटेड हार्डकोर अपराधी को एक अवैध पिस्तौल व 3 कारतूस सहित हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। आरोपी पर चूरू जिले की पुलिस ने 2 हजार का ईनाम घोषित किया हुआ था। बीकानेर रेंज के अलावा पड़ोसी राज्यों की पुलिस भी उसकी तलाश में थी। टाउन पुलिस ने उसे लखूवाली से गिरफ्तार कर लिया। शराब ठेकों पर लूट व डकैती का आदतन अपराधी इरफान अजमेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर व हरियाणा के फतेहाबाद, भिवानी में लूट व डकैती के प्रकरणों में वांछित है।
कार्यवाहक एसएचओ शालू बिश्नोई ने बताया कि सूचना के आधार पर लखूवाली चौकी प्रभारी सोहनलाल, कांस्टेबल अमरचंद, भागचंद, राकेश की टीम ने इरफान (27) खां लबाणा चक 11 आरपी को लखूवाली रोही से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को देखकर आरोपी ने पिस्टल दिखा भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। मामले की जांच शेरगढ़ चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमार को सौंपी गई है। आरोपी इरफान टाउन थाना का हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी है।
उसके खिलाफ टाउन के अलावा अन्य थाना क्षेत्र में लूट, डकैती, नकबजनी व हत्या प्रयास के करीब 30 मुकदमे दर्ज हैं। चूरू जिले में चोरी, डकैती व मारपीट तीन मुकदमों में वांछित है। चूरू जिले की रतननगर, रतनगढ़ व भानीपुरा थाना की टीम कई बार उसकी तलाश में हनुमानगढ़ में छापेमारी कर चुकी है।
