


श्रीडूंगरगढ़ । गुरुवार को स्वायत शासन विभाग द्वारा विशेष आदेश निकाल कर 6 अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश निकाले गए हैं। इन आदेशों के तहत श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के ईओ भवानीशंकर व्यास का एपीओ करते हुए जयपुर निदेशालय में उपस्थिति देने को कहा गया है। इसी आदेश कर तहत छोटी सादड़ी नगरपालिका के ईओ ललित सिंह देथा को श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में लगाया गया है। विदित रहे कि श्रीडूंगरगढ़ में ईओ पद पिछले लंबे समय से विवादित है और कई बार स्थानांतरण, एपीओ होने के बाद भी पुनः आदेश करवाने, कोर्ट में स्टे लाने के माध्यम से भवानीशंकर व्यास सरकार के मंशा के ऊपर से यहीं टिके हुए थे। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि ईओ के खिलाफ लग रहे भरस्टाचार के आरोपो को देखते हुए विधायक महिया ने डिजायर देकर नए ईओ की नियुक्ति श्रीडूंगरगढ़ में करवाई है