


बीकानेर। वदलते परिवेश में इंसान की सहनशीलता कितनी कम होती जा रही है। इसकी बानगी मंगलवार रात देखने को मिली। जब सोते हुए तीन मजदूरों पर हमला किया गया है। जिन्हें पीबीएम में भर्ती करवाया गया है। जानकारी मिली है कि नयाशहर थाना इलाके के कल्ला पेट्रोल पंप के पास रामलखन मोटर गैॅराज व अन्य गैराज कर्मचारियों के साथ कचरा फैंकने की बात को लेकर मंगलवार देर शाम विवाद हुआ था। जिसके बाद आधी रात को सोते हुए तीन मजदूरों बंशीलाल ओड, उड़़ीसा निवासी इस्पाक खान, पश्चिम बंगाल निवासी मिराज खान पर लाठियों से हमला बोल दिया गया। जिससे ये तीनों घायल हो गये और इन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी के बाद सुबह एएसआई बनवारी लाल अस्पताल पहुंचे और पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।
