


बीकानेर। व्याख्याता भर्ती परीक्षा के दौरान सेंटरों पर बड़ी गड़बडिय़ां सामने आई हैं। एक सेंटर पर परीक्षार्थी इतिहास का पेपर ले भागा तो दूसरे सेंटर पर प्रश्न पत्र का लिफाफा खुला हुआ मिला। हालांकि पेपर आउट होने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। आरपीएससी ने दोनों मामलों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
पहली की पारी में सुबह 9 से 12 बजे इतिहास विषय की परीक्षा हुई। एमएस कॉलेज सेंटर पर परीक्षार्थी पवन कुमार इसरवाल बाथरूम का कहकर गया, लेकिन वापस नहीं लौटा। वीक्षकों ने चैक किया तो पेपर गायब था। परीक्षार्थी के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। हालांकि पुलिस ने आरोपी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
इसी प्रकार लेडी एल्गिन परीक्षा केंद्र में एक प्रश्न पत्र का लिफाफा खुला होने पर परीक्षार्थी ने आपत्ति जताई। प्रकरण के संबंध में एडीएम सिटी एवं परीक्षा प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि परीक्षा स्थल पर आरपीएससी द्वारा निर्धारित नॉम्र्स के अनुसार वीडियोग्राफी के साथ प्रश्नपत्रों के लिफाफे अभ्यर्थियों की मौजूदगी में खोले गए। इस दौरान परीक्षा केंद्र के सभी 13 कक्षों के मुख्य लिफाफे के अंदर 24 प्रश्न पत्र अलग-अलग लिफाफों में पाए गए। एक कक्ष के मुख्य लिफाफे और इसके अंदर के 24 प्रश्न पत्रों में से एक प्रश्न पत्र लगी पॉलीथीन की पन्नी का कुछ हिस्सा खुला मिला।
इस संबंध में अविलंब आरपीएससी के प्रतिनिधियों से चर्चा करने पर जानकारी मिली कि लिफाफे को एयर-टाइट करते समय कभी-कभी प्रेशर के कारण लिफाफे का कुछ हिस्सा खुल जाने की संभावना रहती है। प्राथमिक तौर पर इसे किसी प्रकार की अनियमितता की श्रेणी में नहीं माना जा सकता है। आरपीएससी को इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट भेजी जा रही है।
