


बीकानेर। दीपावली के पर्व पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुद्ध के खिलाफ युद्ध अभियान जारी है। जिसके चलते हर रोज प्रदेश के अलग-अलग जिलों में शुद्ध के लिए कार्रवाई की जा रही है। बीकानेर से गयी एक ट्रेवल्स की बस से उदयपुर पुलिस ने बड़ी मात्रा में संदिग्ध मावा पकड़ा है। उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस ने एक बस से 1850 किलो संदिग्ध मावा और रसगुल्ले के टीन जब्त किए हैं। ट्रेवल्स से बस की डिक्की और छत पर 93 टीन में यह मावा भरा हुआ था। त्यौहारों के मौके पर सोमवार को बीकानेर से उदयपुर यह मावा आया था।
पुलिस ने सुबह 7 बजे नकली मावा होने की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने मावे को जब्त करते हुए इस सेम्पलिंग के लिए टीम को मौके पर बुलाया। जानकारी के अनुसार बीकानेर से आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों ने यह मावा उदयपुर भेजा था। कुल 93 टिन में 1850 किलो मावा भरकर भेजा गया था। प्रत्येक टीन में करीब 20 किलो मावा था। इसमें 1600 किलो फीका और 250 किलो मीठा मावा था। वही कुछ टीन रसगुल्ले के थे। यह मावा उदयपुर के अलग-अलग मिष्ठान भंड़ारों पर जाना था। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि यह माल बीकानेर के नोखा से भेजा गया था। पुलिस अब ये पता कर रही है कि ये मावा किसने मंगवाया और कहां-कहां से आया?
