


बीकानेर । कोलायत की जनसमस्याओं को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने पहले पदयात्रा की और बाद में टेंचरी फांटे पर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। पिछले कई दिनों से लापता एक बालक की अब तक तलाश नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कस्बे की समस्याओं को लेकर भी आक्रोश जताया। भीड़ को समझाने के काफी प्रयास किए गए लेकिन इसके बाद भी रास्ता नहीं खाेला गया। आखिरकार पुलिस ने शाम करीब छह बजे मौके पर लाठीचार्ज किया। यहां से फौजी सहित तीन-चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। अब आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।खास बात ये थी कि इस विरोध का झंडा विपक्षी पार्टी ने नहीं बल्कि कांग्रेस के नेता भागीरथ सिंह फौजी ने उठा रखा था।
फौजी का आरोप है कि पिछले कई दिनों से श्रीकोलायत से एक बालक लापता है। पुलिस अधिकारियों ने इस पूरे मामले को गंभीरता से नहीं लिया। लापता बच्चे के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं कस्बे के सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भी आवाज उठाई। आरोप है कि सरकारी ऑफिस में बिना रिश्वत काम नहीं हो रहा है। वहीं कोलायत के सरकारी कॉलेज में लेक्चरर की डिमांड की जा रही है।
