


बीकानेर। न्यास अध्यक्ष ने सचिव नगर विकास न्यास को चकगर्बी में बसाए गए झुग्गी झोपड़ी के लोगों को विद्युत कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को पत्र लिखने के निर्देश दिए। साथ ही यहां श्मसान भूमि के लिए एक बीघा भूमि आरक्षित करने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में शहर में विभिन्न कार्यों पर 28 करोड़ 38 लाख रुपये व्यय करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। न्यास अध्यक्ष ने बताया कि बंगला नगर में सीवरेज लाइन के लिए निगम को 3 करोड रुपए व्यय करने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति दी गई है।
न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद ने कहा कि न्यास द्वारा आवंटित भूखंड पर कब्जा नहीं मिलने पर अन्य भूखंड जारी करने के प्रकरणों में त्वरित गति से कार्यवाही की जाए ।
उन्होंने प्राइवेट कोलोनाइजर द्वारा विकसित की गई कॉलोनियों में आरक्षित रखे गए प्लॉट बेचकर आधारभूत सुविधाएं विकसित करने की कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि न्यास आमजन का भरोसा बनाए रखते हुए यूआईटी द्वारा विकसित की गई समस्त कॉलोनियों में भी आधारभूत सुविधाएं विकसित करने की कार्रवाई प्रारंभ करें ।उन्होंने अधीक्षण अभियंता को इन कोलोनियों में दीपावली से पहले पानी , बिजली, सड़क, सीवरेज, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था, के संबंध में सेंक्शन जारी करने के निर्देश दिए।
