


नोखा । बाजरे की फसल निकालने के दौरान एक युवक का हाथ थ्रेसरमशीन में आ गया और कोहनी के नीचे का पूरा हाथ कट कर नीचे गिर पड़ा। बुरी तरह से जखमी इस युवक को बीकानेर लाकर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहांउसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सलूँडिया निवासी राजाराम बिश्नोई ने नोखाथाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि ट्रैटर चालक महिराम ने मेरे भाई सुभाष को कहाकी बाजरी के सिट्टे गाले में डालो और आगे खिसकाते रहना, उसके बाद ट्रैटर चालकमहीराम ने तेज व लापरवाही से ट्रैटर को झटका देकर आगे चलाया जिससे मेरे भाईका हाथ थ्रेशर मशीन में आ गया। सुभाष के कोहनी के नीचे का पूरा हाथ कट करनीचे गिर गया। यह दृश्य देख उपस्थित सभी लोग दहल उठे फिर लहुलुहान सुभाषको फौरन बीकानेर लाकर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।