


नोखा । कस्बे में जान से मारने की नियत से मारपीट करने का आरोप लगाते हुवे परस्पर विरोधी मामले नोखा थाने में दर्ज हुवे है। जोरावरपूरा निवासी लालचंद जाट ने मुकदमा दर्ज करवाया कि 5 अटूबर को वो अपने घर जा रहा था, रायसर फाटक के पास से गुजर रहा था इतने में शंकरलाल, रेवन्तराम नई पानी टंकी की जोरावरपुरा नोखा ने गाली निकाली तो पूरखाराम, रेवन्तराम, शंकरलाल, देवाराम थौरी व पांच सात अन्य लोगो ने घेर कर लाठी डंडो व धारधार हथियार से मारपीट चालू कर दी तो वो भागकर पास के होटल मे गया तो उन्होने गाडी से टक्कर मार कर जान से मारने का प्रयास किया। वहीं दूसरी ओर ज़ोरावरपूरा निवासी शंकरलाल जाट ने मुकदमा दर्ज करवाया कि वो देशनोक से नोखा अपने जानकार के साथ खाना खाने हेतु महादेव होटल जा रहा था, रास्ते मे रायसर फाटक के पास मेरी गाड़ी इनोवा के आगे लालचन्द ने अपनी मोटरसाईकिल गाड़ी के आगे दी और गाड़ी के पास आकर मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी। जिससे उसके सिर व उपर के होठ पर चोट मारी और पत्थर से गाड़ी के आगे का और साईड का शीशा तोड़ दिया और बाद में 4-5 अन्य व्यक्ति स्वि ट गाड़ी लेकर आये और उसे पकड़ कर लोहे की राड़ से मारपीट की और भाग गये। तब उसने मेरे भाई रेवन्तराम व पापा पुरखाराम को फोन कर बुलाया उसके बाद लालाराम जाट ओमप्रकाश जाट, व 4-5 अन्य व्यक्ति कै पर गाड़ी लेकर आये और हम तीनो के साथ लाठी, , कुल्हाड़ी व सरियो से मारपीट की और गाड़ी में तोडफ़ोड़ की।