


बीकानेर ।रेलवे मैदान में बीते दिनों हुए डांडिया कार्यक्रम विवाद के बाद चाकूबाजी में छेड़छाड़ या पुरानी रंजिश? फ़िलहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है । तीसरे आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है । अब इस मामले में कोटगेट थाने के सीआई प्रदी पसिंह चारण व डीएसटी प्रभारी मनोज शर्मा व उनकी टीम ने तीसरा आरोपी पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने इसकी पुष्टि की है।
यह है पूरा मामला
इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को पहले एक नाबालिग को निरुद्ध किया उसके बाद तीसरे आरोपी गौतम वाल्मीकि को भी गिरफ्तार कर लिया है। उक्त प्रकरण में फड़ बाजार निवास मुख्य आरोपी को पुलिस पहले पकड़ चुकी है।
जानकारी के अनुसार उक्त युवक डांडिया कार्यक्रम में लड़कियों के साथ छेडख़ानी कर रहे थे, इस दौरान उन्हें रोका-टोका तो वे मधुसूदन मोदी से उलझ गए और बाद में जब डांडिया खेलकर वह बाहर आया तो उस पर हमला बोल दिया था, इसमें मधुसूदन को चाकू लग गया, जिससे वो घायल हो गया। उसका उपचार चल रहा है।
