

बीकानेर।गजनेर तीतरा बड़ा मे शाम 4- 4.30-बजे बिजली के तारों के शॉर्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई जिसकी सुचना पर गजनेर सरपंच प्रतिनिधि जेठाराम कुम्हार, गजनेर पुलिस, सूरत सेवा समिति से रामेश्वर लाल तापड़िया अखिल भारतीय सार्वजनिक उत्थान संस्थान से मानकचंद शर्मा काशीराम जी पंडित जयमलसर मौक़े पर पहुँचे और मोके पर पानी के टैंकर व दमकल से आग पर काबू पाया गया आग लगने से तीतरा के बाड़े मे सेवन घास व बाड को भारी नुकसान पहुंचा है
शॉर्ट सर्किट से पहले भी तीतरा के बाडे में आग लग चुकी है जिसमें सैकड़ों पशु पक्षी व गोवंश को नुकसान पहुंचा था गजनेर सरपंच प्रतिनिधि जेठाराम कुम्हार ने प्रशासन से गजनेर में दमकल की व्यवस्था करने की मांग की है जिससे कि आसपास के क्षेत्र में आग लगने पर जल्द काबू पाया जा सके और कोई जनहानि ना हो सूरत सेवा समिति से रामेश्वरलाल तापड़िया ने बताया कि पहले भी इस बाड़े में तारों के शॉर्ट सर्किट से पहले भी आग लग चुकी है जिसमें पशु पक्षियों व गोवंश को और सेवण घास को भयंकर नुकसान पहुंचा था इस संबंध मे प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी आज तक विद्युत तारों को वहां से नहीं हटाया गया हैं
रूपाराम कुम्हार कैलाश कुमार पंचारिया चन्दर कुम्हार भूरसिंह पेठड़ सहित भारी संख्या मे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने मे सहयोग किया
