

बीकानेर। जोड़बीड़ के जंगल में बालकिया धोरे से पहले आग लग गई। इसकी जानकारी मिलने पर कोटड़ी के ग्रामीण और वनकर्मी मौके पर पहुंच गए और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वन विभाग ने जोड़बीड़ में बालकिया धोरे से पहले घास का मैदान बनाने के लिए जगह रिजर्व कर रखी है। इस बार बारिश अच्छी होने के कारण वहां चारों तरफ खूब घास उगी और अब धीरे-धीरे सूख भी रही है। मंगलवार को दिन में करीब 12 बजे इस क्षेत्र में अचानक आग लग गई।रेवड़ चराने वाले ने इसकी जानकारी कोटड़ी गांव में वन विभाग के कर्मचारियों को दी तो वह गांव से पानी के दो टेंकर लेकर मौके पर पहुंच गए। डीएफओ वाइल्ड लाइफ सुनील गौड़ बीकानेर से पानी के दो टैंकर लेकर पहुंचे और नगर निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा को सूचना दी। निगम की दो दमकल भी मौके पर पहुंच गई। आग करीब 9 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली घास को चपेट में ले चुकी थी।आग बुझाने के लिए दमकल और टैंकर से पानी डाला गया। आग वाले क्षेत्र में घास पर टैंकर चलाए गए। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। डीएफओ गौड़ ने बताया कि अगर आग जगलों में आगे तक फैलती तो जानवरों को नुकसान हो सकता था। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। आशंका है कि किसी ने घास पर जलती बीड़ी-सिगरेट फेंक दी जिससे आग लग सकती है।
