प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे से ठीक एक दिन पहले जालंधर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं, जब शहर के चार स्कूलों को बम धमाके की धमकी भरे ईमेल मिले। यह घटनाक्रम 31 जनवरी को सामने आया, जिसके बाद पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए संबंधित परिसरों में सघन तलाशी अभियान चलाया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सबसे पहले कैंब्रिज स्कूल को धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ था। इसके कुछ समय बाद पठानकोट चौक के पास स्थित केएमवी संस्कृति स्कूल, ब्रिटिश ओलिवा स्कूल और सीजेएस पब्लिक स्कूल को भी इसी तरह के ईमेल भेजे गए। सभी स्थानों पर बम निरोधक दस्तों और पुलिस टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
आज गुरु रविदास महाराज की जयंती के अवसर पर शहर में शोभायात्रा निकाली जा रही है, जिसके चलते जालंधर के अधिकांश स्कूलों में अवकाश घोषित है। इसी कारण स्कूल परिसरों में छात्रों की मौजूदगी नहीं थी, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।
ईमेल की भाषा ने बढ़ाई चिंता
कैंब्रिज स्कूल को भेजे गए ईमेल में दावा किया गया कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान 3 से 4 स्कूलों को निशाना बनाया जाएगा। यह मेल ‘बिल्ली हाल’ नामक आईडी से भेजा गया था। ईमेल के कंटेंट में पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक और धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया गया, साथ ही खालिस्तान समर्थक विचारधारा से जुड़ी बातें भी लिखी गईं। मेल में डेरा बल्लां को निशाना बनाने का उल्लेख भी किया गया है।
- Advertisement -
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
धमकी सामने आने के बाद थाना-7 अर्बन एस्टेट पुलिस के साथ खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गईं। साइबर सेल ईमेल भेजने वाले की पहचान में जुटी है और मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला अफवाह फैलाने या दहशत पैदा करने का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
पीएम मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 फरवरी को शाम करीब 3:45 बजे जालंधर पहुंचेंगे। इस दौरान वे आदमपुर एयरपोर्ट का नामकरण श्री गुरु रविदास जी एयरपोर्ट के रूप में करेंगे। इसके अलावा लुधियाना के हलवारा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का वर्चुअल उद्घाटन भी प्रस्तावित है। पीएम के दौरे को देखते हुए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पहले ही कड़ी कर दी गई है।

