श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव मोमासर स्थित रामदेव बाबा मंदिर में लगे मेले के दौरान चोरी की एक घटना सामने आई है। दर्शन के लिए पहुंची एक महिला के गले से अज्ञात चोर सोने के आभूषण चुरा ले गया।
जानकारी के अनुसार मोमासर निवासी 30 वर्षीय अपराजित बैदा पुत्र मनीराम जाट ने इस संबंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी ने बताया कि उसकी माता चुन्नीदेवी 28 जनवरी को दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच रामदेव बाबा मंदिर मेले में दर्शन कर रही थीं। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके गले में पहने सोने के पांच फुलड़े चोरी कर लिए।
पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेले में मौजूद लोगों से पूछताछ और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

