बीकानेर जिले में इंदिरा गांधी नहर से अवैध रूप से पानी निकालने का मामला सामने आया है। छत्तरगढ़ क्षेत्र में नहर से चोरी कर खेतों तक पानी पहुंचाने की शिकायत मिलने पर विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार, इन किसानों की तय पानी की बारी समाप्त हो चुकी थी, इसके बावजूद उन्होंने नहर में अवैध रूप से पाइप डालकर अपने खेतों की सिंचाई शुरू कर दी। इससे नहर के अंतिम छोर पर स्थित किसानों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा था।
इंदिरा गांधी नहर परियोजना के रेगुलेशन उपखंड भोपालपुरा ब्रांच के सहायक अभियंता अशोक कुमार माली ने छत्तरगढ़ थाने में देवीलाल, हुंताराम, जगदीश और ओम देवड़ा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि आरोपी मिलकर नहर से अवैध जल दोहन कर रहे थे।
सूचना मिलने पर विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया, जिसके बाद एफआईआर दर्ज करवाई गई। गौरतलब है कि खाजूवाला और छत्तरगढ़ सहित कई क्षेत्रों में नहर में बड़े पाइप या साइफन लगाकर पानी चोरी की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं, जिससे रोजाना लाखों लीटर पानी का नुकसान हो रहा है।

