बीकानेर में युवक को जबरन वाहन में डालकर ले जाने और उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित की ओर से बीछवाल थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रासीसर निवासी अभिषेक पूनिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 26 जनवरी को दोपहर करीब 2 बजे वह दीनदयाल सर्किल के पास मौजूद था। इसी दौरान बोलेरो गाड़ी में सवार कुछ युवक वहां पहुंचे और उसे जबरन वाहन में बैठा लिया।
पीड़ित का आरोप है कि सभी आरोपी एकराय होकर आए थे। उसे शहर से बाहर एक दूरस्थ स्थान पर ले जाया गया, जहां उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट के बाद आरोपी उसे उसी हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए।
रिपोर्ट में अभिषेक पूनिया ने इरफान, अदनान, सादीक सहित 7-8 अन्य लोगों को इस घटना के लिए जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
- Advertisement -
फिलहाल बीछवाल थाना पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

