बीकानेर संभाग के अनूपगढ़ क्षेत्र से एक संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर रील अपलोड करने के बाद एक युवक की मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना रावला मंडी के चक 30 एएसबी क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां नहर के पास एक पेड़ से युवक का शव लटका हुआ मिला।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 17 केवाईडी निवासी राजू सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राजू सोमवार को काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। इसी दौरान उसने अपने मोबाइल फोन से एक रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, जिसमें कथित तौर पर फांसी लगाने की बात लिखी गई थी।
शाम के समय एक परिचित ने जब राजू की इंस्टाग्राम रील देखी तो उसने तुरंत परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद परिवार के लोगों ने युवक की तलाश शुरू की। तलाश के दौरान उनकी मुलाकात एक चरवाहे से हुई, जिसने बताया कि उसने एक युवक को नशे की हालत में 30 एएसबी क्षेत्र की नर्सरी की ओर जाते हुए देखा था।
चरवाहे से मिली सूचना के आधार पर परिजन नहर के पास स्थित नर्सरी पहुंचे, जहां एक पेड़ से रस्सी के सहारे युवक का शव लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया।
- Advertisement -
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक के मोबाइल फोन और सोशल मीडिया गतिविधियों को भी जांच में शामिल किया गया है, ताकि पूरे घटनाक्रम की स्पष्ट जानकारी सामने आ सके।

