बीकानेर जिले के सीमांत और अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों के विकास को गति देते हुए मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र बीएडीपी योजना (वर्ष 2025-26) के तहत कोलायत विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात मिली है। बज्जू खालसा पंचायत समिति क्षेत्र में राववाला फांटा से सांचू वाया अखूसर तक करीब 6 किलोमीटर लंबी नई पक्की सड़क के निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने इस स्वीकृति को सीमांत अंचल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह इलाका भौगोलिक रूप से दुर्गम होने के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहद संवेदनशील है, लेकिन लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
विधायक भाटी ने बताया कि सांचू वाया अखूसर सड़क का अधिकांश निर्माण वर्ष 1995 में हुआ था। इसके बाद करीब तीन दशकों तक किसी भी प्रकार का नवीनीकरण नहीं होने से सड़क पूरी तरह जर्जर और आवागमन के अयोग्य हो चुकी थी। इससे ग्रामीणों, पर्यटकों और सीमा सुरक्षा से जुड़े जवानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी सीमांत क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के उद्देश्य से अखूसर से सांचू पोस्ट और सांचू माताजी मंदिर तक लगभग 4 किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति दिलवाई गई थी, जिस पर कार्य तेजी से चल रहा है। नई स्वीकृति के बाद लगभग 10 किलोमीटर लंबी निरंतर सड़क कनेक्टिविटी पूरी हो जाएगी, जिससे अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र तक पहुंच सुरक्षित और सुगम हो सकेगी।
- Advertisement -
विधायक भाटी ने कहा कि सांचू पोस्ट न केवल सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि पर्यटन के लिहाज से भी एक प्रमुख स्थल बन चुका है। सीमा सुरक्षा बल द्वारा इसे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किए जाने के बाद यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। बेहतर सड़क बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता और विकास के प्रति प्रतिबद्धता से आने वाले समय में इस पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी। विधायक भाटी ने दोहराया कि वे सीमांत क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के संकल्प के साथ लगातार कार्य करते रहेंगे।

